सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वाराणसी में दो मकान गिर गए हैं. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर … उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी बारिश की वजह से दो मकान गिर गए हैं. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. मलबे में एक अन्य महिला के फंसे होने की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य चल रहा है. . वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल शर्मा शर्मा का कहना था कि जो मकान गिरे हैं, वो जर्जर थे. बारिश की वजह से दोनों मकान गिर गए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि दो मकान में आठ लोग दब गए थे, जिसमें 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य चल रहा है.