‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर को एक अलग ही जोनर में देखा गया। दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री पसंद आई। फिल्म में जहां आयुष्मान एक बॉडी बिल्डर के किरदार में देखे गए तो वहीं वाणी ने ट्रांसजेंडर महिला रोल प्ले कर वाहवाही लुट रही हैं।

इस फिल्म में वाणी ने आयुष्मान के साथ जमकर इंटीमेट सीन दी है, जिसकी वजह से वह खबरों में छाई हुई हैं, हालांकि अब फिल्म में इंटीमेट सीन देने पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा है इस तरह के इंटीमेट सीन (अंतरंग दृश्यों) को करना कभी आसान नहीं होता है।

‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ 10 दिसंबर को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज थी। ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने उम्‍मीद से कम कमाई की, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ा और मेकर्स ने फिर इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने का फैसला किया है। अब इस फिल्म के चाहने वाले घर बैठे इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।