सीहोर | जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशन पर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अमले ने शाहगंज, तथा रेहटी में 08 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए ड्रम, कुप्पों,व भट्टी से कुल 57 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा और 4 क्विटंल महुआ लाहन जप्त किया है।

आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि इन आठ प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में 08 प्रकरण दर्ज कर 57 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा तथा 4 क्विंटल महुआ लाहन जप्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 27 हजार 450 रुपये है।