सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल   : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने विश्व शांति, मानवता के कल्याण और उत्तराखंड की प्रगति के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने केदारनाथ धाम में विशेष रुद्राभिषेक किया और यात्रा प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना की।

धाम पहुंचने पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों से भी भेंट की और उनके सेवाभाव की सराहना की। राज्यपाल ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संगम घाट, सरस्वती ब्रिज सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

इसके बाद राज्यपाल बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और अस्पताल बिल्डिंग को अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आस्था पथ की साफ-सफाई, रोशनी और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने पर भी जोर दिया।

राज्यपाल ने प्रशासन, पुलिस, मंदिर समिति, पंडा-पुरोहित समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को सुचारु और श्रद्धालु-केन्द्रित बनाए रखने के लिए सभी विभागों में अच्छा समन्वय बना हुआ है।

#उत्तराखंड #राज्यपालगुरमीतसिंह #केदारनाथधाम #बदरीनाथधाम #रुद्राभिषेक #चारधामयात्रा #तीर्थदर्शन #धार्मिकस्थल