बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार सैफ अली खान और करीना कपूर खान पपाराजी के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। जब भी करीना और सैफ साथ निकलते हैं तो पपाराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए उतावले हो जाते हैं। हाल ही सैफ और करीना दोनों बेटों- तैमूर और जेह के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन से लौटे और अब अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हो चुके हैं। इसी बीच दोनों रविवार को एक साथ मुंबई में स्पॉट किए गए। करीना और सैफ पहले करिश्मा कपूर के घर गए थे। इसके बाद दोनों रणबीर और आलिया की बेटी राहा से मिलने गए थे। वहां से जब वो निकले तो गाड़ी में थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan को बाहर निकलते देख पपाराजी ने तुरंत ही अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सामने आया है। लेकिन अब इसी वीडियो को देखने के बाद यूजर्स करीना और सैफ पर भड़के हुए हैं और ट्रोल कर रहे हैं। आखिर इसकी वजह क्या है? दरअसल सैफ और करीना जब गाड़ी चला रहे थे तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। यही देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो पर कमेंट कर सवाल पूछ रहे हैं कि इन दोनों ने सीट बेल्ट क्यों नहीं पहनी?

यूजर्स ने किया ट्रोल, एक बोला- पुलिस इन्हें क्यों नहीं पकड़ती?

विरल भयानी ने सैफ अली खान और करीना कपूर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर ताबड़तोड़ कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने सैफ और करीना को गाड़ी में बिना सीट बेल्ट के देख लिखा, ‘ये नियम सिर्फ आम जनता के लिए है। इनके लिए नहीं।’ वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या बॉलीवुडवाले सीट बेल्ट पहनने में यकीन नहीं रखते या फिर ये एलियन हैं?’ एक और यूजर का कमेंट था, ‘ये लोग सीट बेल्ट क्यों नहीं पहनते? आखिर मुंबई पुलिस इन लोगों को क्यों नहीं पकड़ती?’

स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे थे सैफ और करीना

मालूम हो कि करीना और सैफ अली खान पिछले कुछ समय से स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। वहां से करीना ने फैमिली के साथ बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना 2022 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। अभी करीना ने अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। वहीं सैफ अली खान फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।