भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने नागरिकों से होलिका दहन में लकड़ियों के स्थान पर गो-काष्ठ का उपयोग करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री चौहान ने होलिका दहन के लिए भोपाल के माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा के सामने से गो-काष्ठ की खरीदारी की। होली पर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि होली उत्साह, उमंग से मनाएं पर शालीनता के साथ। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ गौ-काष्ठ से जलाएं। मैं भी गौ-काष्ठ से ही जलाऊंगा। पेड़ नहीं काटना है, पेड़ तो लगाना है। उन्होंने गांव-शहर को स्वच्छ रखें ताकि प्रदेश नंबर एक पर आ जाए। गौरव दिवस मनाने की अपील करते हुए कहा कि अपने गांव-शहर के लिए कुछ न कुछ जरूर करें। चौहान ने होली की शुभकामनाएं, भगौरिया की राम-राम, रंगपंचमी की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण हम होली नहीं मना पाए थे, पर अब कोरोना नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इस बार रिकार्ड उत्पादन होने की संभावना है। किसान को फसलों के रेट भी बहुत अच्छे मिल रहे हैं। अभी-अभी फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में सात हजार 618 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। पिछले दो साल में फसल उपार्जन, बिजली की सब्सिडी, शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्जा, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, राहत की राशि मिलाकर एक लाख 72 हजार रुपये किसान के खाते में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अभी तय किया है कि पिछली सरकार दो लाख रुपये तक कर्जा माफ करने का वादा किया था।
इस धोखे में कई किसान कर्जा नहीं चुका पाए और डिफाल्टर हो गए। हम उनका ब्याज भी भरेंगे। कोरोना काल में बिजली बिल स्थगित कर दिए गए थे। इन बिलों का बोझ हम गरीब के सिर पर नहीं रहने देंगे। इसलिए कोरोना काल के 88 लाख से अधिक लोगों के छह हजार चार सौ करोड़ रुपये के बिजली बिल हम भरेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भी 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की सौगात (लगभग छह हजार करोड़) दी गई है। बच्चे स्कूल जा रहे हैं। पढ़ाई कर रहे हैं। परीक्षाएं हो रही हैं। सब ठीक है इसलिए होली भी पूरे उत्साह से मनाएं। प्रदेश का माहौल उत्साह और आनंद से भरा हुआ है। इसलिए होली पूरे उत्साह, आनंद के साथ मनाइए। सभी गिले-शिकवे भूल जाइए। कहीं दिलों में दीवार हो, तो तोड़ दीजिए। हम सब मिलकर आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के लिए काम करें।