आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: डिफेंडिंग चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज गुरुवार को साउथ अफ्रीका के लॉयड हैरिस को हराकर सीजन के आखिरी ग्रैंडस्लैम US ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए। मेंस सिंगल्स में एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी तीसरे राउंड में पहुंच गए है। वहीं विमेंस सिंगल्स में पिछले साल की रनर-अप ओन्स जेबुअर भी तीसरे राउंड में जगह बनाई।

ज्वेरेव ने हमवतन अल्टमायर को हराया

स्पेन के 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने न्यूयार्क में खेले गए दूसरे दौर के मैच में हैरिस को 6-3, 6-1, 7-6(4) से हराकर US ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

जर्मनी के 12वीं वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी तीसरे राउंड में पहुंच गए है। ज्वेरेव ने हमवतन डेनियल अल्टमायर को 7-6 (7/1), 3-6, 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की की।

जेबुअर रोमांचक मुकाबले में जीती

ट्यूनीशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेबुअर ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में चेक की युवा टेनिस खिलाड़ी लिंडा नोस्कोवा को 7-6(7), 4-6, 6-3 से हराया। जेबुअर ने 18 साल की नोस्कोवा पर लगातार दबाव बनाए रखा।

जोकोविच भी तीसरे राउंड में

स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम US ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच चुके हैं। 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने बुधवार को US ओपन के दूसरे राउंड में स्पेन के बर्नबे जपाटा मिरालेस को सीधे सेटों में हराया।

जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर 76वीं रैंकिंग वाले मिरालेस के खिलाफ दो घंटे में 6-4, 6-1, 6-1 से जीत हासिल की। सर्बियाई स्टार का अगला मुकाबला हमवतन और 32वीं वरीयता प्राप्त लास्लो जेरे से है।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया:इस साल लगातार 11वां वनडे जीता; समरविक्रमा-असालंका के अर्धशतक, पथिराना ने झटके 4 विकेट

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया है। टीम ने ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया।​​​​​​​