सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से पहली बार बातचीत की है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 7 नवंबर को फोन पर बात हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति कायम करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन जंग को और आगे न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी की भी याद दिलाई।

रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने ट्रम्प को चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि रूस, अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूरोप में शांति कायम रखने पर भी चर्चा की। हालांकि, न तो अमेरिका और न ही रूस ने इसकी पुष्टि की है।

इसी बीच रूस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत से साफ इनकार किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अमेरिकी मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स गलत हैं। दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई।

70 देशों के नेताओं से बातचीत कर चुके हैं ट्रम्प, नेतन्याहू से 3 बार बात की

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 10 नवंबर को कहा कि ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से वे उनसे 3 बार बातचीत कर चुके हैं। दोनों की बातचीत इजराइल और अमेरिका के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हुई। ट्रम्प भी ईरान को एक बड़ा खतरा मानते हैं।

इससे पहले ट्रम्प ने गुरुवार को NBC न्यूज से बातचीत में कहा था कि चुनाव में जीत मिलने के बाद से वे 70 देशों के नेताओं से बात कर चुके हैं। इसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प और पुतिन की बातचीत की जानकारी यूक्रेनी अधिकारियों को भी दी गई है।

ट्रम्प के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने एक ईमेल में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दुनियाभर के नेता जानते हैं कि ट्रम्प फिर से अमेरिका को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। यही वजह है कि उन्होंने ट्रम्प के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए उनसे बातचीत शुरू कर दी है।

दुनियाभर के नेताओं से निजी तौर पर बातचीत कर रहे ट्रम्प

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प दुनियाभर के नेताओं से निजी स्तर पर बातचीत कर रहे हैं। वे विदेश मंत्रालय या फिर अमेरिकी सरकार की मदद से किसी से बात नहीं कर रहे।

दरअसल, ट्रम्प ने अभी तक जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के साथ समझौते पर दस्तखत नहीं किया है। राष्ट्रपति बनने के बाद यह एक जरूरी प्रक्रिया है। दरअसल, पहले कार्यकाल के दौरान ट्रम्प की कई कॉल लीक हो गई थीं। इसके बाद से ट्रम्प सरकारी अधिकारियों पर बहुत कम भरोसा कर रहे हैं।

पुतिन ने जीत के दो दिन बाद ट्रम्प को दी थी बधाई

5 नवंबर को ट्रम्प की जीत के 2 दिन बाद पुतिन ने उन्हें बधाई दी थी। रूसी राष्ट्रपति ने ट्रम्प को ‘साहसी व्यक्ति’ बताया था और कहा था कि अपने पहले कार्यकाल में उन्हें ‘हर तरफ से परेशान’ किया गया। पुतिन ने ट्रम्प पर हुए हमले का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा- ट्रम्प ने गोली लगने के बाद खुद को संभाला। यह बहुत साहसी तरीका था। उन्होंने ‘मर्द’ की तरह व्यवहार किया।

#ट्रम्प #पुतिन #अमेरिकीमीडिया #बातचीत #अंतरराष्ट्रीय