सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिका ने भारत की 3 प्रमुख परमाणु संस्थाओं पर लगाए गए 20 साल पुराने प्रतिबंध को हटा दिया है। इस फैसले से दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग में एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने इस दिशा में काम करने और भारत के साथ साझेदारी को मजबूत करने का वादा किया था।
प्रतिबंध हटने से भारतीय परमाणु संस्थान अब उन्नत तकनीकों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का लाभ उठा सकेंगे। यह निर्णय भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देगा और दोनों देशों के वैज्ञानिक व औद्योगिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाएगा। यह कदम वैश्विक स्तर पर परमाणु ऊर्जा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
#अमेरिका #भारत #परमाणुसंस्थान #रणनीतिकसाझेदारी #बैनहटाया