सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई। उर्विल से पहले यह रिकॉर्ड पंत के नाम था जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक लगाया था।
उर्विल ने अपनी पारी में 12 छक्के और 7 चौके लगाए। त्रिपुरा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने महज 10.2 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम से उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए आर्यन देसाई के साथ मिलकर 150 रनों की साझेदारी की।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
उर्विल इस शतक के साथ ही टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत के 32 बॉल में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में 35 बॉल में सेंचुरी लगाई थी।
सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
उर्विल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने IPL-2013 के सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ RCB के लिए खेलते हुए 30 बॉल में शतक लगाया था।
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे
उर्विल हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दाह में हुई IPL-2025 के मेगा नीलामी में नहीं बिके थे। उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। 2023 मिनी ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। हालांकि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
लिस्ट ए का दूसरा सबसे तेज शतक भी उर्विल के नाम
उर्विल ने इससे पहले पिछले साल 27 नवंबर को ही विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक लगाया था। जो लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। उनसे आगे इस लिस्ट में युसूफ पठान हैं, जिन्होंने 2009-10 में 40 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी।
उर्विल ने टी-20 के 44 मैचों में 23.52 की औसत से 988 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। ओवरऑल टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 164.11 है।
#उर्विल #टी20 #सबसेतेजशतक #भारतीयक्रिकेट