सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कंगना रनोट ने उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ दिए सॉफ्ट पोर्न वाले स्टेटमेंट पर सफाई दी है। कंगना ने कहा कि सॉफ्ट पोर्न या पोर्न स्टार जैसे शब्द आपत्तिजनक नहीं हैं। यह बस समाज द्वारा स्वीकार्य नहीं है। कंगना ने यहां सनी लियोनी का उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा कि सनी लियोनी को भारत में बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट मिलता है। शायद एक आम इंसान को उतना सम्मान नहीं मिलेगा। कंगना ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोगों को सॉफ्ट पोर्न टर्म से इतनी दिक्कत क्यों है। बॉलीवुड के आइटम नंबर्स में शीला की जवानी और तंदूरी मुर्गी जैसे बोल यूज किए जाते हैं, फिर किसी को इससे दिक्कत क्यों नहीं है?

पहले मामले का बैकग्राउंड समझिए

कंगना रनोट को जब से बीजेपी की तरफ से लोकसभा टिकट मिला है, तब से उनके खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल से उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिसका कंगना के समर्थकों और बीजेपी के बड़े नेताओं ने कड़ा विरोध किया।

हालांकि विरोधियों ने इसके जवाब में कंगना का चार साल पुराना स्टेटमेंट निकाला, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया था।

मैंने अपनी लाइफ में आइटम नंबर्स नहीं किए

अब टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कंगना रनोट ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा- मैंने अपनी लाइफ में कभी आइटम नंबर्स नहीं किए हैं। मैंने अपने एक्टिंग के दम पर खुद का नाम और मुकाम बनाया है। मैंने उस वक्त यही कहा था कि अगर उर्मिला जी अपनी फिल्मोग्राफी के जरिए टिकट पा सकती हैं तो मेरा आर्ट तो उनसे बहुत अलग और बेहतर है। मैं अपने आर्ट के बेसिस पर आसानी से टिकट पा सकती हूं।

कंगना ने अपने स्टेटमेंट के जरिए उर्मिला के उन आइटम नंबर्स पर निशाना साधा है, जो उन्होंने अपनी पुरानी कुछ फिल्मों में किए हैं।

शीला की जवानी और तंदूरी मुर्गी हूं, जैसे गानों से दिक्कत क्यों नहीं?

कंगना ने आगे कहा- मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को सॉफ्ट पोर्न स्टार जैसे टर्म से दिक्कत क्या है। आप सनी लियोनी से जाकर पूछिए। उन्हें जितनी इज्जत मिलती है, वो शायद किसी को नहीं मिलती है। पोर्न स्टार जैसे शब्द बस हमारे यहां एक्सेप्ट नहीं होते हैं, बस मुद्दा इतना ही है।

आप देखिए, हमारे यहां के गानों में महिलाओं के लिए शीला की जवानी, तंदूरी मुर्गी (दबंग-3 के एक गाने फेविकोल से का एक अंश) जैसे वर्ड यूज किए जाते हैं। किसी को इससे नहीं प्रॉब्लम क्यों नहीं होती है?