अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण सबको हैरान करने वाली उर्फी जावेद ने अब धारदार ब्लेड से बनी ड्रेस पहनी है। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उर्फी का फैशन के लेकर ऐसा जुनून देखकर एक तरफ तो लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

एलिटी शो बिग बॉस के जरिए चर्चा में आई अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्फी लगातार अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको हैरान कर देती है। अब हाल ही में उर्फी जावेद ने एक बार फिर इंटरनेट पर अपनी धारदार ड्रेस को लेकर खूब वायरल हो रही है। इसमें उर्फी जावेद ने धारदार ब्लेड से बनी ड्रेस पहनी है, जिसका वीडियो देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे।
उर्फी ने अपने पूरे शरीर पर धारदार ब्लेड से बनी ड्रेस पहन रखी है, और इसका एक वीडियो भी बनाया है।

उर्फी सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल को लेकर हमेशा एक्टिव रहती हैं। ब्लेड से बनी ड्रेस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में उर्फी ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि अगर आप पास आए तो कट जाएंगे। वहीं एक यूजर ने भी उर्फी की तारीफ करते हुए लिखा कि उर्फी को कोई छू भी नहीं सकता है, छूते ही कट जाएगा। इसके उलट कई यूजर्स उर्फी को ऐसे बेमतलब के ड्रेस सेंस को ट्रोल करते हुए हंसी भी उड़ा रहे हैं।