नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी इन दिनों अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में हैं। उर्फी न सिर्फ अपने बोल्ड कपड़ों बल्कि अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उर्फी ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि किस तरह वह कास्टिंग काउच का शिकार हुईं थीं और इससे कैसे बचीं थीं। उर्फी जावेद ने कई सारी चीजों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री में हर लड़की की तरह मैंने भी कास्टिंग काउच जैसी चीज को झेला है। ये बेहद ही डरावना होता है।
एक बार मुझे किसी ने इसमें जबरदस्ती धकेला था। लेकिन मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मैं इससे बचकर निकल आई।’ उर्फी ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में मर्द बहुत पावरफुल हैं। उनके पास आपको किसी भी वक्त इंडस्ट्री से रिजेक्ट करने का अधिकार होता है।
‘ बता दें कि अपने इस पूरे इंटरव्यू में उर्फी ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन बिना नाम लिए ही उर्फी ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीज को झेलने के दर्द को साफ बयां किया और खुलकर बताया कि वह इसका शिकार हुई थीं। हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था।
उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक और हॉट तस्वीरों पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी रिएक्शन देते हुए कहा था, ‘वह कभी भी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी। मैं एक मुस्लिम लड़की हूं। मुझे सोशल मीडिया पर मेरी पोस्ट पर ज्यादातर अभद्र कमेंट मुस्लिम लोगों के होते हैं।’