नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी में अपना जलवा बिखेरने वाली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इस वक्त अपने फैशन को लेकर छाई हुई हैं। खदु को लाइम लाइट में कैसे रखना है ये बात उर्फी को अच्छे से पता है। वह हर बार कुछ ऐसा पहन कर स्पॉट होती हैं कि एक पल में ही सुर्खियों में आ जाती हैं।

अपने इन्हीं कपड़ों की वजह से वह हर बार ट्रोल भी जाती हैं। लेकिन वह किसी की भी परवाह किए बिना ही अपनी हॉट एंड बोल्ड ड्रेसिंग की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उर्फी बिना टॉप पहने ही खुद को सिर्फ जंजीरों से कवर कर मीडिया के सामने स्पॉट हुई थीं। लेकिन ऐसा करना उर्फी के लिए भारी पड़ गया है।

उर्फी जादेव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने गर्दन पर आए निशान को दिखा रही हैं। ये निशान उर्फी को उन भारी चेन की वजह आए हैं, जिसे उन्होंने टॉप बनाकर पहना था। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि उर्फी की गर्दन बुरी तरह से लाल हो चुकी है। इसे शेयर करते हुए उर्फी ने आफ्टर लिखा है। उर्फी का ये चेन वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा है।

हाल ही में उर्फी जावेद के लुक को देखकर फैंस सिर पकड़ते नजर आए। उर्फी के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। उर्फी ने बिना टॉप पहने ​फ्रंट से खुद को ढेर सारी जंजीरों से कवर किया है। वहीं पीछे सिर्फ एक पतली सी चेन नजर आ रही है। वहीं नीचे उर्फी ने ब्लैक कलर की नेटेड स्कर्ट पहनी हुई हैं जिसमें से आर पार सब साफ नजर आ रहा है। वहीं उर्फी ने अपने बालों में हाई पोनी करते हुए उसमें चोटी बनाई हुई है। वहीं इस दौरान उन्होंने हाई हील्स पहना हुआ है।