भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेड किया। इस खास दिन पर एक्टर ने अपना नया गाना लॉन्च करने का भी प्रोग्राम बनाया। इसके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। लेकिन पवन सिंह के प्लान पर उन्हीं के शागिर्दों ने पानी फेर दिया। दरअसल, एक्टर की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर मंच पर अपनो को- स्टार संग नाचते गाते नजर आ रहे हैं वहीं सामने दर्शकों पार्टी एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन देखते ही देखते कुछ लोगों के बीच अनबन हो गई और पार्टी का पूरा माहौल बिगड़ गया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक- दूसरे पर कुर्सियां तक फेंकी गईं।

पवन सिंह ने छोड़ा मंच

पवन सिंह के बर्थडे पर लखनऊ में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में पवन सिहं ने अपना नया गाना ‘आ जईहे पांच के’ रिलीज किया। इस दौरान गाने में उनकी को- स्टार डिंपल सिंह और सिंगर शिल्पी राज भी मंच पर ही मौजूद रहीं। एकाएक हॉल में पीछे से मारपीट की आवाजें आने लगीं। देखते ही देखते जश्न का माहौल जंग का अखाड़ा बन गया। पवन सिंह ने सभी को शांत कराने की काफी कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। इसके बाद एक्टर को गुस्सा आ गया और वह अपनी ही पार्टी छोड़कर चले गए।

पवन की किस्मत

पवन सिंह चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी उनकी कभी पीछा नहीं छोड़ती। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जिम से घर और घर से सेट पर जाते हैं फिर भी ना जाने क्यों विवादों में घिर जाते हैं। बता दें कुछ दिनों पहले ही एक फेमस एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने पवन पर रात में स्टूडियो बुलाने और बदतमीजी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस खुद ही अपने बयान से मुकर गई।