आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रो कबड्‌डी लीग(2023-24) के 10वें सीजन में यूपी योद्धाज ने कड़े मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त दी। शुक्रवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने 34-33 के अंतर से जीत लिया। बुल्स ने सुशील के 8 अंक की बदौलत अंतिम पलों में जोरदार वापसी की लेकिन वह एक अंक से हार को जीत में नहीं बदल पाए।

पटना पायरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया

नोएडा में शुक्रवार को दो मुकाबले हुए। 45वें लीग मैच में पटना पायरेट्स ने जीत हासिल की, जबकि 46वें मैच में यूपी योद्धाज को जीत मिली। पटना पायरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया, जबकि यूपी योद्धाज ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ जीत दर्ज की।

पटना पायरेट्स ने 46-33 से हरियाणा स्टीलर्स को हराया, जबकि यूपी योद्धाज ने 34-33 से बेंगलुरु बुल्स को मात दी। यूपी की टीम की लगातार चार खराब मैचों के बाद पहली जीत है। टीम पिछले चार में से तीन मैच हारी है और एक मैच टाई रहा है। पटना पायरेट्स की बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में जरूर मात झेली थी, लेकिन उससे पहले टीम को जीत मिली थी। इस तरह टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टॉप 6 में जगह बना सकती है।

PKL के 45वें मैच में पटना की ओर से मनजीत ने 13 पॉइंट हासिल किए, जबकि 8 पॉइंट सचिन ने हासिल किए। वहीं, 5-5 पॉइंट सुधाकर और कृष्ण ने हासिल किए। हरियाणा की ओर से 12 पॉइंट विनय ने हासिल किए, जबकि 6 पॉइंट राहुल को मिले। 7 पॉइंट शिवम पटारे ने टीम को दिलाए, जो सब्स्टिट्यूट के तौर पर खेले। हालांकि, वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरे मैच में यूपी की ओर से टॉप स्कोरर 10 अंकों के साथ परदीप नरवाल थे, जबकि बेंगलुरु की ओर से 8-8 पॉइंट भरत और सुशील ने हासिल किए।