सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में ग्रीन पार्क में सौराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले समीर रिजवी ने कहा कि इस समय टीम में एक अच्छा माहौल है। इस माहौल की वजह से ही हम सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे है। अब हम आगे भी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

समीर रिजवी से दैनिक भास्कर से बातचीत की कुछ अंश….

सवाल : मैदान में उतरने से पहले सोचा था कि इतनी लंबी पारी खेलेंगे?

जवाब : ऐसा कुछ भी सोचकर मैदान में नहीं उतरा था, बस यह सोचा था कि एक लंबी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाना है।

सवाल: पहले दिन 100 मारने के बाद क्या लगा कि अब दूसरा शतक भी लगा पाएंगे?

जवाब: जब टीम का एक अच्छा माहौल मिलता है तो सब कुछ संभव हो जाता है। दूसरे दिन जब मैं मैदान में उतरा तो मन में यही था कि दूसरा शतक पूरा करना है। यह मेरी लाइफ की दूसरी 300 रनों की पारी थी।

सवाल: इससे पहले कब 300 रनों का पारी खेली?

जवाब: 2019 में कूच बिहार ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ भी मैंने 300 रनों का पारी खेली थी। यहां (ग्रीनपार्क) भी मुझे विकेट अच्छा मिला तो एक बार फिर से मैंने वह पारी दोहराने का प्रयास किया था।

सवाल: सेमीफाइनल को लेकर क्या तैयारी चल रही है?

जवाब: सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी का उत्साह वर्धन करना है। सेमीफाइनल को लेकर कोई खास तैयारी नहीं है। इसी माहौल के साथ खेलना है। बस अच्छा खेलने की सोचनी है, परिणाम की चिंता नहीं करनी है।

सवाल: आपके क्रिकेट खेलने की शुरुआत कैसे हुई?

जवाब: मेरे मामा तनकीब अख्तर क्रिकेट कोच है, जब मैं 5 साल की उम्र का था। उस समय मामा मुझे रोज अपने साथ ग्राउंड पर ले जाते थे। मेरा क्रिकेट सीधे मैदान से ही शुरू हुआ है।

उन्होंने मुझे क्रिकेट का पाठ पढ़ाया, जिनकी वजह से आज मैं यूपी टीम तक पहुंच पाया हूं। मेरे इस जीवन के कार्यकाल में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

सवाल : T-20 आने के बाद आप टेस्ट मैच को कहां देखते हैं?

जवाब : टेस्ट मैच की जगह कोई नहीं ले सकता है। मैं T-20 से ज्यादा टेस्ट मैच को मानता हूं, क्योंकि विदेशों में अभी भी टेस्ट मैच ही चल रहे हैं और वहां पर टेस्ट मैचों में बहुत अधिक भीड़ देखने को मिलती है। T-20 फॉर्मेट अच्छा है, लेकिन टेस्ट मैच का मुकाबला किसी से नहीं है।

सवाल : आप अपना आइडल किसे मानते हैं?

जवाब : मैं बचपन से सचिन तेंदुलकर को बहुत पसंद करता आया हूं, उनकी बल्लेबाजी को देखकर मैं बहुत प्रभावित होता था। इसलिए मेरे आइडल सचिन तेंदुलकर है।