बिलासपुर । तहसील कार्यालय में फाइलें गुमने की घटनाये आम बात है, अब फ़ाइल से दस्तावेज गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है,मौजा बहतराई के एक नामांतरण प्रकरण में बिल्डर की उच्च स्तरीय सेटिंग उस समय सामने आयी, जब आवेदक ने जनहित में नकल आवेदन लगाकर सम्बन्धित प्रकरण के दस्तावेज मांगे तो पता चला कि फ़ाइल से उस पटवारी प्रतिवेदन की असल प्रति गायब है,जिसमे उक्त हल्के के पटवारी ने,बिल्डर के सम्बन्धित खसरा नम्बर में शासकीय भूमि शामिल होने का उल्लेख किया है ! दूसरा गायब दस्तावेज यह है कि एक नायब तहसीलदार, जो शासकीय भूमि को किसी भी कीमत पर,बिल्डर्स की घपलत,बुरी नजर से बचाना चाहते है?उक्त नायब तहसीलदार द्वारा लगाया गया स्ञ्ज्रङ्घ की मूल प्रति ही सम्बन्धित फ़ाइल से गायब है ! सूत्रों से पता चला है कि बिल्डर ने इतनी सेवा की है कि शासकीय भूमि बचाने के जिद्द किये बैठे नायाब तहसीलदार से ही फ़ाइल दूसरे नायाब तहसीलदार को ट्रांसफर करने के आदेश जारी करवा दिये गये है ! यानि बिल्डर की चाल यह है कि एक ईमानदार हुआ तो क्या हुआ ?दूसरे भृष्टाचारियो की बदौलत तो उसका काम रुकने वाला नही, तीसरा पेंच यह है कि बिना नामांतरण हुये? स्ञ्ज्रङ्घ के वावजूद, सीमांकन लंबित होने के वावजूद, टाउन एवँम कंट्री प्लानिंग से ले-आउट कैसे पास हो गया ? जब एक अन्य आवेदक ने जनहित में ञ्ज&ष्ट में यह आपत्ति प्रस्तुत की तो विभाग के पास देने को,बताने को जबाब नही था, उक्त आवेदक को कार्यवाही करेगे कहकर टरका दिया गया है, इसी बीच तहसील कार्यालय में सम्बन्धित फ़ाइल को एक जिद्दी, ईमानदार, नायब तहसीलदार से दूसरे सेटिंग वाली नायब तहसीलदार को फ़ाइल ट्रांसफर करने के आदेश देने वाले, सुपर पावर अधिकारी को उस समय झटका लगेगा जब उनको मालुम होगा कि साहेब, स्ञ्ज्रङ्घ आर्डर ओर पटवारी प्रतिवेदन (जिसमे बिल्डर्स की भूमि में शासकीय भूमि शामिल होने का उल्लेख है ) कि ञ्जक्रश्व प्रतिलिपिया तो पहले ही सही हाथों में पहुँच चुकी है ! अब बड़े साहेब ओर बिल्डर के पास एकमात्र रास्ता है कि अपने पक्ष में मनमुताबिक आर्डर करवाकर फ़ाइल को ही स्थायी रूप से गायब करवा दे ? सत्ता से सवाल के सूत्र इतने मजबूत ओर विश्वसनीय है कि यह गोपनीय ओर विश्वसनीय जानकारी व्यापक़ जनहित /शासन हित मे प्रसारित करता रहेगा,जब तक की सम्बन्धित बिल्डर के चंगुल से शासकीय भूमि मुक्त नही हो जाती ? सत्ता से सवाल का संचालक क्रञ्जढ्ढ एक्टिविस्ट होने के साथ बड़ी संख्या में व्यापक़ जनहित में क्कढ्ढरु दायर करता रहा है ! सत्ता से सवाल की भृष्टाचारियो के विरुद्ध मुहिम जारी रहेगी !