भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा ने आशीर्वाद यात्राओं का आयोजन किया है जिसमें केंद्रीय मंत्री जनता से आशीर्वाद लेने के लिए अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इन यात्राओं से केंद्रीय मंत्री केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस यात्रा के पहले चरण में आज से19 अगस्त तक इंदौर, देवास सहित मालवा के अन्य जिलों में पहुंचेंगे। वे इस दौरान आमसभा और जनता से संपर्क के 78 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस यात्रा का प्रभारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा को बनाया गया है।इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को ग्वालियर से प्रारंभ होगी। सिंधिया अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत देवास से आज करेंगे। वे इस यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह 9:45 बजे इंदौर वे देवास जाएंगे। इसी दिन यात्रा शाजापुर पहुंच जाएगी।18 अगस्त को यात्रा खरगोन जिले में पहुंचेगी जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें मुख्यमंत्री के भी शामिल होने की संभावना है। 19 अगस्त को सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा इंदौर पहुंचेगी। इसी दिन से इंदौर-उज्जैन संभाग में उनकी तीन दिवसीय यात्रा शुरू होगी। इससे पहले आज भाजपा में शामिल होने और कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सिंधिया सुबह 9.30 बजे इंदौर आ रहे हैं। यात्रा का औपचारिक स्वागत शिप्रा में किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को ग्वालियर से शुरू होगी। 20 अगस्त को डा. खटीक भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल होंगे।