राजनंदगांव । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री शहर के दौरे पर रहे तो कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात एबिस ग्रीन में जनसंवाद परिचर्चा में भाग लिए, और शहर के गणमान्य लोगों के प्रश्नों के सहज भाव से उत्तर भी दिए। कार्यक्रम के संयोजक खूबचंद पारख ने बताया कि विशिष्ट जन संवाद परिचर्चा में शहर के डॉ, सीए, पत्रकार बंधु एवं सामाजिक संगठन के सभी लोग शामिल हुए और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीधे वार्तालाप की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी

के अनुसार आज दोपहर 3:00 बजे सिंधिया जी जैसे ही स्टेज पर पहुंचे उन्होंने सीधे ही माइक संभाला और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां कोई भाषण बाजी करने नहीं आया हूं मैं आप से चर्चा कर आपकी समस्या को दूर करने आया हूं, जिस के प्रत्युत्तर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री राजा माखीजा ने बीएनसी मिल उद्योग के संबंध में प्रश्न पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि उद्योग और एयरपोर्ट से निवेश कर्ताओं का रुझान बढ़ता है, इसलिए उद्योग बहुत जरूरी है वह उद्योग मंत्री से चर्चा करके इस पर ध्यान देंगे, इसी तरह से दामोदरदास मुंदड़ा के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि रायपुर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया जाए इसमें कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है स्वदेशी एयरलाइंस इसे संचालित कर सकती है इसमें कोई पाबंदी नहीं है और परंतु विदेशी एयरलाइंस को पूरे देश में 14 पॉइंट दिए गए हैं जबकि इन्हीं देशों में भारत को एक या दो पॉइंट किए जाते हैं इसलिए तकनीकी दृष्टि से यह संभव नहीं है।

मुख्यमंत्री अगर निर्णय लें तो स्वदेशी एयरलाइंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा सकती है अशोकआदित्य श्रीवास्तव के  सुझाव पर की हवाई यात्रा को सस्ता एवं रियायती किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सके पर अपना उत्तर देते हुए सिंधिया जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार विमानों के माध्यम से 93 लाख लोगों को हवाई यात्रा का लाभ मिला है, इसमें ऐसे कई लोग शामिल हैं जिन्होंने आज तक हवाई यात्रा नहीं की थी परंतु विगत 6 माह से एयरलाइन फ्यूल्स के रेट बढ़ने के कारण टिकटों के दाम कुछ बड़े हैं जिन्हें आने वाले समय में कम किया जाएगा ।

इसी तरह से दवा विक्रेता संघ के देवव्रत गौतम और लोहिया जी ने जेनेरिक दवाइयों के एमआरपी मूल्य अधिक होने की शिकायत की, जिसके प्रत्युत्तर में केंद्रीय मंत्री ने सहमति व्यक्त करते हुए इसे तत्काल ही स्वास्थ्य मंत्री को ध्यानाकर्षण करने की बात कही, आज के इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया और जनहित के कई प्रश्न भी किए ।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनसवांद परिचर्चा में शहर के विशिष्टगण सीए, डॉक्टर ,संपादकगण, पत्रकार बंधु, उद्योगपति, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रश्न उत्तर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री से सीधे संवाद का कार्यक्रम हुआ, जिसमें राजनांदगांव की जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

लोगों में केंद्रीय मंत्री से चर्चा के उपरांत सभी संतुष्ट एवं प्रसन्न चित्त दिखे l इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,संतोष पांडे, मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, खूबचंद पारख के अलावा पदम श्री डॉ पुखराज बाफना, सुशील कोठारी, दामोदरदास मूंदड़ा, विनोद लोहिया, मदन पारख,नरेश डाकलिया, सीए राजेश जैन, सीए सुरेश गांधी, सीए अजय सिनगी जी,डॉ मोहन पारख, डॉ पवन जेठानी, डॉ नरेश कटियारा, डॉ मिथिलेश शर्मा, सचिन अग्रहरी, इंदर कोठारी, योगेश बागड़ी,भीमन धनवानी,कचरू शर्मा, आशीष खंडेलवाल, त्रिलोचन बग्गा, विष्णु साहू,राजेश खांडेकर, राकेश ताम्रकार, देवव्रत गौतम, श्रीमती कविता वासनिक, दुष्यंत दास,अंजुम अल्वी, कांतिभाई पटेल, अर्जुनदास पंजवानी, घनश्याम गंगवानी, आवतराम तेजवानी, मन्नूमल मोटलानी, सुभाष अग्रवाल,शंकर खंडेलवाल,अर्जुन गंगवानी, ब्रह्मानंद बजाज, अमर लालवानी,नाथाभाई रायचा,हसमुख भाई रायचा, राजा मखीजा, शरद अग्रवाल, ज्ञानू बाफना, पार्थ गेंद्रे,वीरेंद्र बहादुर सिंह, लोहिया जी, अतुलश्री  माल एवं राजेश बाफना सहित 200 गणमान्य लोग उपस्थित थे । सभी ने मुक्त कंठ से केंद्रीय मंत्री से चर्चा की और उनके उत्तर से सभी संतुष्ट दिखे ।