बालाघाट । केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर आज 05 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे रानी दुर्गावती चौक बालाघाट में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश भटेरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, बालाघाट चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।