केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मध्यप्रदेश के तीन वनकर्मियों को एक-एक लाख रूपये नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। केन्दीय मंत्री ने महाराष्ट्र के चन्द्रपुरा स्थित वन अकादमी में हुए कार्यक्रम में इन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने वनकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि वन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत कर्मियों से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
पुरस्कृत वन कर्मी
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थ वनपाल श्री मेहरू सिंह मरापे को वन्य-जीव सुरक्षा एवं बाघ निगरानी, चौकीदार श्री जोधा सिंह बैगा को बारासिंघा के संरक्षण और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पदस्थ वन रक्षक श्री अनिल चौहान को ग्रामों के पुनर्वास के लिए सम्मानित किया गया।