भोपाल । प्रदेश के शाजापुर ‎जिले में आज  सौर पार्कों का शिलान्यास ‎कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भोपाल पहुंचे, जहां उनका प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया। राजधानी से वे शाजापुर के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां सोलर पार्कों का शिलान्यास करेंगे। 1500 मेगावाट क्षमता की आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्कों का शिलान्यास एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) का शुभारंभ करेंगे।

समारोह के दौरान ही मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में उर्जा साक्षरता अभियान का शुभारंभ भी होगा। अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के विद्यार्थियों एवं आमजन, रहवासियों को ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के प्रति जागरूगता करने की कवायद होगी। अभियान में लोगों को कई जानकारियां दी जाएंगी। अभियान में चरणबद्ध सर्टिफिकेशन का भी प्राविधान किया गया हैं।

साथ ही समारोह में बिजली खरीद और अन्य परियोजना अनुबंध पर हस्ताक्षर एवं दस्तावेज आदान-प्रदान किए जाएंगे। इसी समारोह में प्रदेश में उर्जा साक्षरता अभियान की शुरूआत भी अतिथियों द्वारा की जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सोलर पार्क शिलान्यास के साथ ही जिले के शिक्षा, कृषि या उद्योग के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री समारोह में जिले के लिए बड़ी घोषणा करेंगे। जिले में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की मांग काफी समय से चली आ रही है। संभावना है कि सीएम जिले में कृषि कालेज स्थापित करने की घोषणा करें। इसके साथ ही जिले में 450 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित होने वाला है।

ऐसे में सोलर हब, अक्षय उर्जा से संबंध हब निर्माण, जिले में उद्योग से संबंधित घोषणा,किसानों के लिए जिले में प्याज, आलू, संतरा की बड़ी मंडी कृषि उत्पाद हेतु मार्केटिंग हब, प्याज-आलू फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी कई आवश्यकता हैं। सीएम इस क्षेत्र के लिए भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। बहरहाल सीएम के साथ ही केंद्रीय मंत्री और बड़ी संख्या में राज्य के मंत्रियों की उपस्थिति में होने जा रहा समारोह जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है।