भोपाल । भोपाल के हमीदिया अस्पताल के शिशु वार्ड में जो आग लगी उसमें जिन बच्चों ने आंख भी नहीं खोली थी वह आग से जलकर काल कवलित हो गये, यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद घटना है । डॉ. अर्चना जायसवाल अध्यक्ष म.प्र.महिला कांग्रेस ने बताया हमीदिया अस्पताल के अन्दर जाने नहीं दिया गया, अस्पताल के बाहर बच्चों के परिजन बदहवास हालत में घूम रहे है, बिलख रहे है और अपने बच्चों को ढूंढ रहे है।

डॉ. जायसवाल ने कहा, पूर्व में भी ऐसी घटना अस्पताल में कई बार हो चुकी है परन्तु भाजपा का शासन, प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन आंख मूंदकर बैठा है। आज की घटना दिल दहला देने वाली है, मैं मांग करती हूं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, स्वास्थ्य मंत्री, इस्तीफा दे। बच्चों के परिजनों के इस असह्य दुःख की घड़ी में हम उनके साथ है।

मनीषा राय प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस ने बताया इन्दौर में रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के सामने शाम 6: 00 बजे मोमबत्ती जलाकर दिवंगत मासूमों को श्रद्धांजली दी गयी एवं दोषियों को अतिशीघ्र पकड़ने की मांग की। श्रद्धांजली सभा में प्रतिभा विक्टर, पल्लवी, शाहना, मुस्तफा, विनिता सुरेन्द्र पाठक, शशी यादव, अनिता कुन्हारे, सोनिला मिमरोट, दिव्या राठौर, वैशाली यादव, राहुल गोलाने, कपिल सिसोदिया, अजय जोशी, किशोर राय एवं अन्य उपस्थित थे।