भोपाल  । राजधानी में आगामी दो वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14 हजार से अधिक मकान बनाए जाएंगे। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोकता, 12 नम्बर बस स्टाप, गंगा नगर/ श्याम नगर, राहुल नगर पार्ट-1, मालीखेडी, भानपुर, हिनोतिया आलम, बागमुगालिया, बाजपेयी नगर पार्ट-2 एवं रासलाखेडी में आवासीय परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। यहां 8268 आवास बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा साल 2024 से पहले 5793 आवासों का और निर्माण किया जाएगा।

गौरतलब है कि भोपाल में प्रधानमंत्री आवासों के लिए तीन वर्षों में 6072 मकान बनाए गए हैं। वर्ष 2019-20 में पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या 1625 थी, इनके लिए आवासों का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च करके करवाया गया था। वहीं वर्ष 2020-21 में पंजीकृत हितगाहियों की संख्या 1817 थी, आवासों का निर्माण लगभग 80 करोड़ खर्च करके करवाया गया था। जबकि 2021-22 में 2650 हितग्राही पंजीकृत थे, इनके लिए आवासों का निर्माण लगभग 205 करोड़ खर्च करके करवाया गया था। निगम के एचएएफ प्रभारी एआर पवार ने बताया कि नगर निगम भोपाल द्वारा आवास परियोजनाओं के कार्यों हेतु अभी तक किसी भी वित्तीय संस्था से ऋण नहीं लिया गया है। स्वयं की नीतियों व प्रबंधन से वित्तीय व्यवस्था कर निर्माण कार्यों का क्रियांवयन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में निगम ने हिनोतिया आलम सनखेड़ी में 14 करोड़ की लागत से लगभग 190 हितग्राहियों को आवास आवंटन कर गृह प्रवेश करवाया है।

एक लाख 15 हजार हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में एक लाख 15 हजार 564 आवास स्वीकृत किए हैं। केंद्र और राज्य का अंश मिलाकर आवास बनाने के लिए हितग्राहियों के खातों में दो हजार 889 करोड़ रुपये अंतरित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया है कि 197 नगरीय निकायों के हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें बनाने के लिए प्रत्येक हितग्राही को ढाई लाख रुपये की अनुदान राशि मिलेगा।