सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड खेला जा रहा है। रविवार को ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद अब हर ग्रुप की टॉप-3 टीमें सुपर-6 में पहुंच चुकी है। सुपर-6 में 12 देशों में से 6-6 टीमों के दो ग्रुप बने हैं। इसमें भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दोपहर 1:30 बजे से होगा।

भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान

भारत सुपर-6 के ग्रुप-1 में है। इसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और आयरलैंड शामिल हैं। भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड और नेपाल के खिलाफ ही होगा।

टीम अपनी साथी क्वालिफाइंग टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हासिल किए पॉइंट्स, जीत और नेट रन रेट सुपर-6 में साथ लेकर प्रवेश कर रही है। भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप में जीत हासिल की थी। वहीं, पाकिस्तान ने भी नेपाल और न्यूजीलैंड को हराया था। ये टीमें सुपर-6 में हैं, इसलिए इनके पॉइंट्स गिने जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-6 में 4-4 पॉइंट्स लेकर पहुंचीं। लेकिन बेहतर रन रेट के कारण टीम इंडिया पहले नंबर पर है।

सुपर-6 में एक टीम के 2 ही मैच होंगे

सुपर-6 में हर टीम सिर्फ दो ही मैच खेलेगी। पाकिस्तान के ग्रुप में होने के बावजूद उसका मुकाबला भारत से नहीं होगा। क्योंकि पाकिस्तान भी भारत की तरह ही अपने ग्रुप में टॉप पर था। भारत का मुकाबला ग्रुप D की दूसरे (न्यूजीलैंड) और तीसरे (नेपाल) स्थान वाली टीम से होगा। वहीं, पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप-ए की दूसरे (बांग्लादेश) और तीसरे (आयरलैंड) स्थान की टीम से होगा।

दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

दूसरे ग्रुप में ग्रुप B और C की टॉप टीमें हैं। इनमें मेजबान साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में बेस्ट परफॉर्मेंस के कारण टॉप पर है।

3 फरवरी तक चलेगा सुपर-6

सुपर सिक्स मुकाबले मंगलवार 30 जनवरी से शनिवार 3 फरवरी तक चार स्थानों पर होंगे। इनमें ब्लोमफोंटेन का मॅगोंग ओवल, किम्बर्ली का किम्बर्ली ओवल, पोचेस्ट्रूम का जेबी मार्क्स ओवल और बेनोनी का विलोमूर पार्क शामिल हैं। विलोमूर पार्क में ही सेमीफाइनल और फाइनल भी खेले जाएंगे।

मुशीर भारत के​​​​​​ टॉप स्कोरर

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के लिए मुशीर खान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया। उन्होंने 106 बॉल पर 118 रन की पारी खेली थी। वहीं, मुशीर ने बॉल से भी कमाल प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके है। मुशीर मुंबई रणजी क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं। वह सरफराज खान के छोटे भाई हैं।

दूसरी ओर गेंदबाजी में टीम के लिए स्पिनर सौम्य पांडे और पेसर नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा विकेट दिलाए। दोनों ने 3 मैचों में 8-8 विकेट लिए हैं।

सौम्य ने बांग्लादेश के खिलाफ 4, आयरलैंड के सामने 3 और अमेरिका के खिलाफ 1 विकेट लिया। नमन को पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ 4-4 विकेट झटक लिए।