आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने मुंबई के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल में 404 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वे इस टूर्नामेंट में 400+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
प्रखर की पारी की बदौलत मैच ड्रॉ हुआ और कर्नाटक ने बढ़त के आधार पर ट्रॉफी अपने नाम की। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए इंडिया का फर्स्ट क्लास डोमेस्टिक टूर्नामेंट है।
पारी के दौरान प्रखर ने 46 चौके लगाए
प्रखर ने कर्नाटक के लिए पारी की शुरुआत की और पारी घोषित करने तक नाबाद रहे। उन्होंने इनिंग्स में 638 गेंदों का सामना करते हुए 46 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी पारी के दम पर, कर्नाटक ने अपनी पहली पारी घोषित करने से पहले 223 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 890 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की।
राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 22 रन बनाए
मैच में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 22 रन बनाए। समित ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए।
टीम के हर्षिल धर्मानी पारी के दूसरे शतकवीर थे, जिन्होंने 228 गेंदों पर 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 169 रन बनाए। प्रखर ने दूसरे विकेट के लिए उनके साथ 290 रन जोड़े।
द्रविड़ के दोनों बेटे प्रोफेशनल क्रिकेटर
द्रविड़ के दो बेटे हैं और दोनों ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। बड़े बेटे समित, जो इस साल की शुरुआत में 18 साल के हो गए, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेले थे। दूसरी ओर, उनके छोटे बेटे अन्वय कर्नाटक अंडर-14 टीम के कप्तान हैं।
कर्नाटक ने जीती ट्रॉफी
टूर्नामेंट का फाइनल शिवमोग्गा के KSCA नेवले स्टेडियम में खेला गया। पहले फील्डिंग करने का फैसला करने के बाद, कर्नाटक बैकफुट पर था, क्योंकि सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के 145 रनों की मदद से पहली पारी में मुंबई को 380 रन दिए थे।
हांलाकि, जब प्रखर चतुर्वेदी मैदान पर उतरे तो कर्नाटक मजबूत स्थिति में आ गया। उन्होंने 404 रन बनाकर अपनी एक अलग पहचान बना ली। उनकी पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में 510 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की और चौथे दिन पारी घोषित करने के तुरंत बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर समझौता करने का फैसला किया। पहली पारी में बढ़त लेने के साथ ही कर्नाटक इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी का चैंपियन बन गया।