सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (3 मई) के उपलक्ष्य में संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने पत्रकारिता की स्वतंत्रता को लोगों की स्वतंत्रता के लिए आवश्यक बताया है। गुटेरेश ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता सबके हित में है और यह जवाबदेही, न्याय, समानता और मानवाधिकारों की रीढ़ है।

गुटेरेश ने चिंता व्यक्त की कि आज के समय में पत्रकारों को हमलों, हिरासत, सैंसरशिप और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से ग़ाज़ा में युद्ध क्षेत्रों में मारे गए पत्रकारों की बढ़ती संख्या का उल्लेख किया और कहा कि जब पत्रकार अपने काम को सुरक्षित रूप से नहीं कर पाते, तो यह सभी के लिए एक हार होती है।

उन्होंने इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समर्थन या दमन दोनों कर सकती है। उन्होंने पक्षपाती एल्गोरिदम और झूठी सूचनाओं को सूचना पारिस्थितिकी के लिए खतरा बताया। गुटेरेश ने सटीक, सत्यापन योग्य और तथ्य आधारित जानकारी को इन खतरों का मुकाबला करने का सबसे प्रभावी साधन बताया।

उन्होंने पिछले साल अपनाए गए ‘वैश्विक डिजिटल कॉम्पैक्ट’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें डिजिटल स्थान में सूचना अखंडता और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम शामिल हैं। उन्होंने एआई को मानवाधिकारों के अनुरूप ढालने की आवश्यकता पर जोर दिया।

गुटेरेश ने सभी देशों से अपील की कि वे पत्रकारिता की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने और हर जगह प्रेस की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों। उन्होंने इस विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर एकजुटता और समर्थन की आवश्यकता को दोहराया, ताकि पत्रकार अपनी भूमिका निभा सकें और समाज में सच्चाई को उजागर कर सकें।

#यूएनमहासचिव #पत्रकारिताकीस्वतंत्रता #स्वतंत्रता #मानवाधिकार #लोकतंत्र #प्रेसकीस्वतंत्रता