सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यूआईटी आरजीपीवी भोपाल परिसर में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नवागत विद्यार्थियों का दस दिवसीय दीक्षा आरंभ कार्यक्रम राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार मे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रूपम गुप्ता, निदेशक यूआईटी प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. नितिन श्रीवास्तव सहित यूआईटी आरजीपीवी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Inauguration of commencement program for new graduate students in UIT RGPV

नवागत विद्यार्थियों को संस्था से समग्र रूप से परिचित करवाने, संस्था की शैक्षिणक एवं पाठ्येत्तर गतिविधियां से अवगत कराने तथा विभिन्न विषयों के विभागों के परिचय, प्राध्यापको से परिचय हेतु आयोजित किये जाने वाले दीक्षा आरंभ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. रूपम गुप्ता ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है। परिसर में बिताया गया क्वालिटी टाइम सभी विद्यार्थियो की स्मृति मे रहता है। विषय शिक्षण के अलावा पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सहभागिता से विद्याथियो के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता के पहचाने एवं मूल्यों के आधार पर जीवन मे आगे बढ़े।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए यूआईटी निदेशक प्रो.सुधीर सिंह भदौरिया ने कहा की सफलता का कोई शॉटकट नहीं होता, दृढ़- इच्छाशक्ति, लगन एवं मेहनत व्यक्ति को आगे बढाती है।
एकाग्रता एवं अनुशासन हमें सही दिशा मे ले जाता है अत: इंजीनियर के रूप मे समाज मे अपनी पहचान बनाने आए विद्यार्थी गुरुजनों के सानिध्य मे अपना विकास करें तथा समाज एवं देश के लिए अपने ज्ञान का सदुपयोग करने का संकल्प भी करें।

Inauguration of commencement program for new graduate students in UIT RGPV

दिनांक २५ सितम्बर तक चलने वाले दीक्षा आरंभ कार्यक्रम मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, यूआईटी मे चलने वाले पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, एनपीटीएल एवं मूक्स पाठ्यक्रम, शैक्षणिक अवलोकन, छात्रवृति, छात्रावास, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियाँ, एनसीसी एवं एनएसएस, परीक्षा प्रणाली, पुस्तकालय, सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय की जानकारी नवागत छात्रों को प्रदान की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षिणक भ्रमण भी कराया जाएगा।