सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यूआईटी-आरजीपीवी केऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एंडइलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा एकऑफ-रोड चार सीटरई–व्हीकलकानिर्माण किया गया है। इसई-व्हीकल के सारेउप-सिस्टम जैसे चेसिस डिजाइन, इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन, स्टीयरिंग और सस्पेंशन सिस्टम, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, वायरिंग हार्न इत्यादि सभी आवश्यक उपकरणों का निर्माण छात्रों ने अपने विभाग के अध्यक्ष एवं संकाय के मार्गदर्शन मे पूर्ण किया है।
यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया की विश्वविद्यालय के मैन गेट से कैंपसके विभिन्न बिभागों एवं भवनों तक पहुचने के लिए इस ई–व्हीकल का उपयोग किया जाएगा 110AH बैटरी क्षमता वालेइसचार सीटरई–व्हीकल को एक बार पूरा चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर के दुरी तय कर सकेगा। उल्लेखनीय है की विगत दिनों विश्वविद्यालय के ऑटोमोबाइल विभाग द्वारा क्रिप्टिक मोटर्स, भोपाल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया था, जिसके अंतर्गत विभागों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तदुपरान्त इस ई – व्हीकल का निर्माण हुआ है ।
विश्वविद्यालयपरिसरमे कुलपति प्रो.रूपम गुप्ता, निदेशकयूआईटी आरजीपीवी के निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया, ऑटोमोबाइल विभागाध्यक्ष प्रो. अलका बानी अग्रवाल, इलेक्ट्रिकल एंडइलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष, प्रो.विनय थापर, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों कीउपस्थिति मे ई–व्हीकल को लाँच किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन सेन एवं समस्त प्राध्यापको ने छात्रों के इस उपलब्धि की सराहना की है ।