सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(यूआईटी) आरजीपीवी भोपाल कैंपस के स्नातक स्तर के दो पाठ्यक्रम बी.टेक – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा बी.टेक -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड ऑफ अक्रिडिटेशन (एनबीए) द्वारा तीन शैक्षणिक सत्रों 2024-25 से 2026-27 तक तीन वर्ष के लिए एनबीए अक्रिडिटेशन प्रदान किया गया है। यूआईटी आरजीपीवी को एनबीए से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त दो पाठ्यक्रमो का अक्रिडिटेशन ३० जून २०२७ तक प्रभावी रहेगा।
यूआईटी आरजीपीवी भोपाल के निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत दिसम्बर माह में एनबीए की टीम ने यूआईटी आरजीपीवी द्वारा किये गए आवेदन के अनुसार इन दो विभागों का निरीक्षण किया था। विभागों की शैक्षणिक उपलब्धि,नवाचार एव गतिविधियों के आधार पर एनबीए द्वारा यह प्रत्यायन एनबीए द्वारा तीन वर्ष के लिए प्रदान किया गया है।
यूआईटी निदेशक ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन कुलसचिव मोहन सेन के सहयोग एवं यूआईटी के बी.टेक – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष मनीष अहिरवार, बी.टेक -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष संजय शर्मा, दोनों विभागों के प्राध्यापक, विद्यार्थियो एवं सभी कर्मचारियों के सतत अथक परिश्रम के फलस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त हो पाई है।

#यूआईटीआरजीपीवी #भोपाल #एनबीएमान्यता #शिक्षा #तकनीकीशिक्षा