सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टी-20 वर्ल्ड कप के 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी कर युगांडा को केवल 58 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का चौथा सबसे छोटा टोटल रहा। मैच में अफगानिस्तान की लाजवाब बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली। सलामी बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों की बारिश कर टीम के लिए वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी की।

टीम ने युगांडा को 5 विकेट खोकर 184 रन का टारगेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी युगांडा पर अफगान बॉलर्स हावी साबित हुए और वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी सबसे बड़ी (125 रन) जीत दर्ज की।

आगे पढ़िए मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

  1. सेसाजी ने छोड़ा जादरान का कैच

अफगानिस्तान की इनिंग्स के 5वें ओवर की पहली गेंद पर साइमन सेसाजी ने इब्राहिम जादरान का कैच छोड़ा दिया। अल्पेश रामजानी ने जादरान को ऑफसाइड के बाहर की तरफ गेंद फेंकी। जवाब में जादरान ने लेट शॉट खेला और बल्ले का बाहरी किनारा लगने से गेंद कीपर के पास चली गई। युगांडा के कीपर साइमन गेंद को लपकने में ना कामयाब रहे। यह गलती युगांडा को काफी महंगी पड़ी। उस समय जादरान 16 रन पर खेल रहे थे। उसके बाद उन्होंने 70 रन की पारी खेली।

  1. जादरान को मिला एक और जीवनदान ​​​​​

युगांडा के बिलाल हसन ने 14वें ओवर में पहली गेंद वाइड फेंकी। उसके बाद उन्होंने बैक ऑफ लेंथ गेंद की, जिस पर जादरान ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला। बाउंड्री पर लगे फील्डर रियाजत ने बॉल को कैच लिया, लेकिन वह बाउंड्री रोप पर जा गिरे। इस बीच जादरान अपना रन पूरा करने के लिए दौड़ पड़े, क्रीज पार करते हुए उन्हें रियाजत की ओर से फेंकी गई बॉल लग गई। इससे जादरान के पैर में चोट लग गई। हालांकि, आखिर में अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया।

  1. मसाबा ने युगांडा के लिए लिया टी-20 वर्ल्ड कप का पहला विकेट

अफगानिस्तान की ओर से 154 रन की घातक साझेदारी को युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने तोड़ा। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में युगांडा के लिए पहला विकेट लिया। मसाबा ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ बॉल की। गेंद शानदार तरीके से फ्लाइट हुई, जिसे देख जादरान झुक गए और गेंद के करीब नहीं पहुंच सके। गेंद पैड को छूते हुए लेग स्टंप से लगी और जादरान बोल्ड हो गए।

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर

अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने टी-20 वर्ल्ड में टीम के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने युगांडा के खिलाफ केवल 9 रन देकर 5 विकेट लिए। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह चौथा सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। इससे पहले अजंता मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं, 2014 में हेराथ और 2009 में उमर गुल ने शानदार गेंदबाजी की थी।

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन के अंतर से जीत

अफगान गेंदबाजों के सामने युगांडा 58 पर ही ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान ने 125 रन से मुकाबला जीता। यह जीत टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 के वर्ल्ड में 172 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2021 में अफगानिस्तान ने खुद स्कॉटलैंड की टीम को 130 रन के मार्जिन से हराया था।