सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की दोहिती और सनी-बॉबी देओल की भांजी डॉ. निकिता चौधरी की शादी उदयपुर में होगी। डॉ. निकिता चौधरी सनी देओल की बहन अजीता की बेटी है। शादी के फंक्शन होटल ताज अरावली में आज दोपहर मेहंदी की रस्म के साथ शुरू होंगे। फंक्शंस 3 दिन चलेंगे। परिवार के सदस्य वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं।
शादी को लेकर ताज अरावली के सभी 176 कमरे बुक कराए गए हैं। करीब 250 मेहमान शादी में शिरकत कर सकते हैं। अजीता अमेरिका में रहती हैं, इसलिए अमेरिका से भी मेहमान आएंगे। सूत्रों के अनुसार 30 जनवरी की शाम संगीत सेरेमनी और 31 को शादी होगी। देओल परिवार 3 दिन तक उदयपुर में रुकेगा।
धर्मेंद्र, उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी-बॉबी और दुल्हन निकिता चौधरी उदयपुर पहुंच चुके हैं। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बॉबी देओल मां प्रकाश कौर के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ जुट गई थी। बॉबी ने फैंस के साथ सेल्फी लेकर उन्हें खुश कर दिया। इसके बाद मां के साथ ताज अरावली के लिए रवाना हो गए।
सनी ने फिक्स किया वेडिंग लोकेशन
भांजी डॉ. निकिता चौधरी की शादी के लिए लोकेशन मामा सनी देओल ने डिसाइड किया है। इसके लिए सनी 18 जनवरी को उदयपुर आए थे और होटल ताज अरावली को देखा था। लोकेशन पसंद आने के बाद इवेंट कंपनी से बात कर सब फाइनल किया था।
अमेरिका में रहती है धर्मेंद्र की बेटी
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हैं। सनी और बॉबी बॉलीवुड के नामी एक्टर हैं, वहीं बेटियां अजीता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अजीता देओल अमेरिका में रहती हैं और साइकोलॉजी की टीचर हैं। उनका निक नेम डॉली है। अजीता ने अमेरिका के डेंटिस्ट किरण चौधरी के साथ शादी की है। दोनों की दो बेटियां निकिता और प्रियंका हैं।
धर्म बदलकर की थी हेमा से शादी
जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन वह ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हेमा से शादी की। वैसे, यह वह दौर था जब धर्मेंद्र की बेटी भी शादी लायक हो चुकी थीं और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा से शादी की। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है।