सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यूको बैंक, प्रधान कार्यालय की ओर से माननीय प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय श्री अश्वनी कुमार जी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के लेखाबंदी के खाते प्रस्तुत किए गए जिसमें गत वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही की तुलना में 147.09% की वृद्धि के साथ 551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया गया है।
इसके साथ ही सभी प्रमुख मापदंडों में सकारात्मक वृद्धि भी दर्ज की गई है। जहां कुल अनर्जक आस्तियां घटकर 3.32% ही रह गई हैं, वहीं बैंक का कुल व्यवसाय 11.46% की वृद्धि के साथ 461408 करोड़ रहा है। गत वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही की तुलना में शुद्ध ब्याज आय में 12.20% की वृद्धि दर्ज की गई है। बैंक के कुल अग्रिम व्यवसाय में 17.64% की तथा कुल जमा व्यवसाय में 7.39% की वृद्धि हुई है। गत वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही की तुलना में परिचालन लाभ में 9.81% की वृद्धि दर्ज की गई है।
बैंक के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार जी द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए बताया गया कि बैंक अब डिपोजिट ग्रोथ और ऋण विस्तार पर फोकस कर रहा है। अब हमारा फोकस विदेशी व्यवसाय में निवेश करने, मार्केट शेयर सुधार करने के साथ-साथ कारोबार की गुणवत्ता और कॉर्पोरेट संभाग में और भी बेहतरीन कार्यनिष्पादन करना है। अब हमारा प्रयास रहेगा कि हम आने वाले समय में और नवोन्मेषी उत्पादों व योजनाओं के माध्यम से मार्केट में ज्यादा वृद्धि करने के साथ ही श्रेष्ठतम ग्राहक सेवा देने में सक्षम हों।

उल्लेखनीय है कि बैंक द्वारा व्यवसाय वृद्धि एवं नए ग्राहकों को जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 15.07.2024 से 30.09.2024 तक “मानसून मैजिक” विशेष गृह एवं कार ऋण अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गृह ऋण एवं कार ऋण के प्रसंस्करण प्रभार में 100% छूट रखी गई है । मध्यम एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने हेतु बैंक का एमएसएमई ऋण पर विशेष जोर है।

बैंक के भोपाल अंचल के अंचल प्रमुख श्री लोकेश कुमार जी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि बैंक की व्यवसाय नीति के तहत भोपाल अंचल की सभी 97 शाखाओं में एमएसएमई, रिटेल एवं कृषि ऋण वितरण तथा वित्तीय समावेशन संबंधी योजनाएं जैसे पीएमजेबीवाय, पीएमएसबीवाय एवं एपीवाय हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।