सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: शारजाह में खेले जा रहे टी-20 सीरीज में UAE ने साल 2022 के आखिरी दिन बड़ा उलट फेर किया। UAE ने दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान को 11 रन से हराया। इस जीत के साथ ही UAE ने 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 72 रन से जीता था।

UAE की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे। वहीं 167 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 155 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी UAE की शुरुआत अच्छी रही। UAE ने पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए थे। ओपनर मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकड़ा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी हुई।

आर्यन लाकड़ा ने 47 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के भी जड़े। वहीं कैप्टन मुहम्मद वसीम ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े। वसीम के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज आर्यन का साथ नहीं दे सका। 6 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। इस तरह UAE ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए।