सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंडर-19 एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टीम ने 37 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। कप्तान शहजैब खान और मोहम्मद रियाजुल्लाह क्रीज पर हैं। शहजैब शतक पूरा कर चुके हैं।

आयुष म्हात्रे ने हारून अरशद (3 रन) और उस्मान खान (60 रन) को पवेलियन भेजा। उन्होंने उस्मान का विकेट लेकर 160 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की।

प्लेइंग-11

भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा।

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।

पाकिस्तानी कप्तान शहजैब की सेंचुरी

37वें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान शहजैब खान ने सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने 107 बॉल पर सेंचुरी पूरी की।

पाकिस्तान को दूसरा झटका, आयुष म्हात्रे को दूसरा विकेट

पाकिस्तान ने 33वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। यहां हारून अरशद 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आयुष म्हात्रे ने युद्धजीत गुहा के हाथों कैच कराया।

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, उस्मान खान आउट

31वें ओवर में पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवाया। आयुष म्हात्रे ने उस्मान खान (60 रन) को निखिल कुमार के हाथों कैच कराया। उन्होंने 160 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 161/1 रहा।

पाकिस्तान का स्कोर 150 पार, ओपनर्स नाबाद

30वें ओवर में पाकिस्तान ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। समर्थ नागराज के ओवर की पहली बॉल लेकर कप्तान शहजैब ने टीम का 150वां रन बनाया। इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 158 रन हो गया। दोनों ओपनर्स नाबाद हैं।

शहजैब ने मोहम्मद इनान के ओर में फिर लगातार 2 छक्के जड़े

पाकिस्तानी कप्तान शहजैब खान ने 28वें ओवर में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद इनान के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। उनके पहले छक्के से बॉल गुम गई और अंपायर्स को नई बॉल मंगानी पड़ी। इसी ओवर में इनान की मसल्स में खिंचाव भी आ गया।

शहजैब के बाद उस्मान ने भी फिफ्टी लगाई

28वें ओवर में उस्मान खान ने भी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने मोहम्मद इनान के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया।

पाकिस्तानी ओपनर्स की सेंचुरी पार्टनरशिप, स्कोर 100/0

23वें ओवर में पाकिस्तानी ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी पूरी की। हार्दिक के ओवर की आखिरी बॉल पर शहजैब ने एक रन लेकर शतकीय साझेदारी पूरी की। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 100/0 हो गया।

कप्तान शहजैब की फिफ्टी

पाकिस्तानी कप्तान शहजैब खान ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने पारी के 22वें ओवर में आयुष म्हात्रे की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 89/0 पहुंच गया।

#अंडर19एशियाकप, #INDvsPAK, #भारतविरुद्धपाकिस्तान, #क्रिकेट