आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच रद्द हो गया। बुधवार को ओल्ड एडवर्डियन्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर दिनभर बारिश हुई। जिस कारण टॉस तक नहीं हो सका। फाइनल बेनतीजा होने के कारण दोनों टीमों ने ट्रॉफी शेयर की।

मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्रॉफी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए। मैच रेफरी ने मुकाबला शुरू करने के लिए कट ऑफ टाइम तक का इंतजार किया। लेकिन, बारिश नहीं रुकने की वजह से अंत में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।

लीग स्टेज में टीम इंडिया ने सभी मैच जीते

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम ने लीग स्टेज के दौरान सभी मुकाबलों को एकतरफा अंदाज में जीता। भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।

दूसरा मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से, तीसरे में अफगानिस्तान को 9 विकेट से और चौथे में फिर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। टीम 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार थी। लेकिन बारिश ने टीम इंडिया का सपना पूरा नहीं होने दिया।

टीम इंडिया की नजरें अंडर-19 वर्ल्ड कप पर

टीम इंडिया की नजरें अब अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर। भारत ने अब तक कुल 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टीम शनिवार को प्रीटोरिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम 17 जनवरी को दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मुकाबले 19 जनवरी से शुरू होंगे। भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज टीम से बाहर:ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए व्हाइट बॉल स्क्वॉड घोषित; होल्डर-मेयर्स की टी-20 में वापसी

लेफ्ट हैंड के विस्फोटक बैटर शिमरोन हेटमायर को वेस्टइंडीज के वनडे और टी-20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए व्हाइट बॉल स्क्वॉड घोषित किया। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने टी-20 टीम में वापसी की है।