मुंबई । फिल्म ‘दंगल में आमिर खान की बेटी के रोल में नजर आईं अभिनेत्री जायरा वसीम ने जब दो साल पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी, तब फैंस का दिल टूट गया था। उसके बाद से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक भी तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। लेकिन अब दो साल बाद जायरा वसीम ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। जायरा वसीम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुर्का पहने हुए तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। साथ में उन्होंने लिखा है, ‘अक्टूबर में सूरज की गुनगुनी धूप।’

बता दें कि पिछले साल जायरा वसीम ने साल 2020 में फैंस से उनकी तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट की थी। तब उन्होंने फैंस से कहा था कि वहां अपने अकाउंट्स से उनकी तस्वीरें डिलीट कर दें और दूसरे फैन पेजेस से भी ऐसा करने को कह दें। जायरा ने तब सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में लिखा था कि इन्हें इंटरनेट से हटाना तो असंभव है, पर कम से कम वह फैन पेजेस से ऐसा करने की रिक्वेस्ट कर सकती हैं। जायरा वसीम ने लिखा था कि वह जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं और इससे उन्हें मदद मिलेगी।