बिलासपुर । वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन खाल के साथ झारखंड के दो तस्कर को पकड़ा है। टीम ने ग्राहक बनकर पहले इसका सौदा किया। जिसके बाद तस्कर झारखंड से बिलासपुर पहुंचे. उन्हें बस से उतरते ही पकड़ लिया गया।

वन विभाग कानन पेंडारी जू बिलासपुर की टीम ने बुधवार की सुबह जशपुर से बिलासपुर पहुंची बस से झारखंड के दो लोगों को पैंगोलिन की खाल जिसे शल्क कहा जाता है के साथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम तस्करों के पास शल्क होने की पुष्टि होने के बाद उसे खरीदने ग्राहक बनकर तस्करों के पास पहुंचे. 15 दिन लगातार उनसे बात कर उनसे सौदा तय किया गया। 8 सितंबर को दोनों आरोपी शल्क लेकर बस से शहर पहुंचे। बस स्टैंड में मौजूद वन विभाग की टीम ने बस से उतरते ही दोनों को आरोपियों को शिनाख्त कर पकड़ लिया। आरोपियों से 2.5 किलो शल्क बरामद कर जब्त किया गया है।

पकड़े गए आरोपी

आरएफओ जितेंद्र साहू ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपी झारखंड के सिमडेगा क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपी मुकेश साहू पेशे से दूध विक्रेता है। वहीं दूसरा आरोपी दिलीप डुंगडुंग ट्रक ड्राइवर है। टीम ने ग्राहक बनकर 90 हजार रुपये में शल्क का सौदा किया था। बाजार में यह 60 से 70 हजार रुपये किलो में बिकता है। आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव हत्या एवं वन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

औने-पौने दाम खुद खरीदे

आरोपियों ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से ग्वालियर निवासी राहुल ने इनसे संपर्क किया और उन्हें प्रति किलो शल्क के बदले 60 हजार रुपए देने का वादा किया था। आरोपियों ने झारखंड के ग्रामीणों से कुछ पैसे देकर उनसे 2 किलो शल्क लिया उसे बेचने बिलासपुर शहर आ गए।