कोरबा कोरबा जिला के बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ में एक युवती व युवक का नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची थी जहां पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है घटनास्थल से मिले सामानों के आधार पर मृत युवती की शिनाख्त बांगो क्षेत्र में निवास करने वाली युवती के रूप में की गई है जबकि दूसरे नर कंकाल की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा संभावना जताई जा रही है कि युवक द्वारा पहले युवती का अपहरण किया होगा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हुई होगी और इस बीच दोनों के बीच वाद विवाद में युवती की हत्या करने के बाद संभवत युवक ने आत्महत्या की होगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि मृत युवक कौन है और कैसे वहां पहुंचा है पुलिस फिलहाल अभी मामले का खुलासा नहीं की है आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की पूरी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।