सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तानसेन समारोह के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगीत सेमिनार की शुरुआत हुई।
नई शिक्षा नीति 2020 तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत संगीत में नवाचार की संभावनाएं विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना और मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। इसमें स्पेन में हिंदी गुरुकुल की संस्थापिका पूजा अनिल एवं राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय की कुलगुरु स्मिता सहस्त्रबुद्धे मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स की ओर से की गई। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति संगीता जौहरी की ओर से सेमिनार की भूमिका बताई गई।
नई शिक्षा नीति में नवाचार को लेकर आरएनटीयू और मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय साथ आये
मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय की कुलगुरु स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर आरएनटीयू एवं राजा मान सिंह विश्वविद्यालय एक साथ आये हैं। आज के समय में अन्य विषयों का विद्यार्थी संगीत और संस्कृति से संबंधित विषयों को पढ़ना चाहता है संगीत और प्रदर्शन कला विद्यार्थियों को शांति और आनंद प्रदान करती है। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को अन्य विषयों के साथ संगीत को पढ़ने का अवसर प्रदान करती है।
NEP के अंतर्गत इनोवेशन के बहुत से रास्ते खुले हैं
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की प्रोचांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स ने अपने उद्बोधन में बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इनोवेशन के बहुत से रास्ते खुले हैं। इस कॉन्फ्रेंस में शोधार्थी इनोवेटिव आइडिया लेकर आये हैं, नए आइडिया इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपके सामने आएंगे।
नवाचार के लिए कार्य और अनुशासन को लेकर समर्पित रहें – पूजा अनिल
उद्धघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्पेन में हिंदी गुरुकुल की संस्थापिका सुश्री पूजा अनिल ने बाल्मीकि रामायण में शबरी और भगवान राम के संवाद का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे नवाचार के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने बताया की समर्पण ही एकमात्र आधार है नवाचारों के लिए। विद्यार्थि एवं शिक्षक अपने कार्य और अनुशासन को लेकर समर्पित रहें तो हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत मे स्कोप स्किल्स विश्वविद्यालय एवं राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विशाखा राजुरकर द्वारा किया गया। इस दौरान मानविकी एवं उदार कला संकाय की अधिष्ठाता रुचि मिश्र तिवारी, विभागाध्यक्ष हर्षा शर्मा, सह प्राध्यापक शैलेन्द्र सिंह, टैगोर नाट्य विद्यालय के निदेशक मनोज नायर, सहायक प्राध्यापक चैतन्य आठले एवं प्रवासी भारतीय केंद्र के निदेशक जवाहर कर्णावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
#रबीन्द्रनाथटैगोरविश्वविद्यालय, #राष्ट्रीयसंगीतसेमिनार, #संगीतशिक्षा, #शिक्षा, #संगीतप्रस्तुति