कोरबा जिले के बांगों थाना अंतर्गत नानक ढाबा चोटिया के सामने चोटिया से अपने गांव भदरापारा लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को कटघोरा की ओर से आ रहे अज्ञात बोलेरो वाहन से टक्कर हो गयी। जिससे की बाइक सवार दोनों युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत भदरापारा बस्ती निवासी शेर सिंह चौहान अपने दोस्त धनीराम चौहान के साथ बाइक से चोटिया गए थे। वहां से रात्रि 08 बजे के लगभग दोनों दोस्त बाइक से वापस अपने गांव भदरापारा बस्ती लौट रहे थे। बाइक से दोनों चोटिया एवं लमना के मध्य स्थित नानक ढाबा पहुंचे ही थे कि कटघोरा की ओर से तेज रफ्तार आ रही अज्ञात बोलेरो वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां तक की नानक ढाबा का संचालन व कर्मचारी भी उपरोक्त दुर्घटनाकारित बोलेरो वाहन का नंबर तक भी नहीं पहचान कर पाये। तत्काल इस दुर्घटना की सूचना बांगों थाना पुलिस को दी गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बांगों टीआई राजेश पटेल अपने हमराह एएसआई अफसर खान के साथ घटना स्थल पहुंच गए। उन्होंने मृतकों की शिनाख्त कार्यवही पूरी करने के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। एएसआई श्री खान ने दोनों मृतकों के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया। इसके साथ ही इस मामले में बांगों पुलिस ने मर्ग क्रमांक क्रमश: 62/21,63/21 एवं सीआरपीसी की धारा 174 कायम कर लिया। बांगों पुलिस ने अज्ञात बोलोरो वाहन चालक के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि के तहत दुर्घटना में मृतकारित किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त वाहन एवं चालक की पतासाजी करने हेतु आसपास के थाना एवं सरहदी जिले सरगुजा की पुलिस को भी वायरलेस से संदेश भेजकर घेराबंदी करने के लिए लगा दिया है। बांगों टीआई श्री पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त दुर्घटना कारित वाहन के संबंध में कुछ सुराग मिले है, जिसके आधार पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।