छतरपुर जिले में ढाई साल की मासूम को कुत्तों द्वारा काटने का मामला सामने आया है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना किले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा गवांव की है जहां धमौरा गांव में में ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि गंगेले को कुत्तों ने अपना शिकार बनाकरा काट लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई उसके शरीर में कई जगह गहरे घाव हैं।
घयाल की मां ओमवती की माने तो उनकी ढाई साल की बेटी जानवरों और कुत्तों से डरती नहीं है और सृष्टि घर के बाहर आवारा कुत्तों को खिला रही थी तभी कुत्ते भड़क गये और कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया और उसे कई जगह काट लिया। जिससे उसके आंख और चेहरे सहित शरीर पर अन्य जगह चोट के निशान हैं।
परिजनों और आसपास के लोगों को उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो उसे बचाने दौड़े और तत्काल जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज किया जा रहा है।