अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर अब धीरे धीरे दोबारा एक्टिव होने लगे हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने हाल ही में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के रिव्यू पर अपना ट्वीट किया था। वहीं अब उन्होंने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) पर रिएक्ट किया है। केआरके ने कहा है कि वो विक्रम वेधा का रिव्यू करेंगे, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी आरोप लगाए हैं।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं जरूर विक्रम वेधा का रिव्यू करूंगा, अगर बॉलीवुड वाले लोगों ने फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे जेल में दोबारा नहीं डाला तो।’ केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।