नई दिल्ली । टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी 2021 टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस माडल में पहले के मुकाबले कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। नई टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में कई बदलाव किए गए हैं। 2021 टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी का कंसोल भले ही देखने में पहले जैसा लगता हो, लेकिन इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको राइड मोड की रियल टाइम जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने अब इसमें गियर इंडीकेटर को शामिल किया है। टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल की बात करें तो इसमें हेडलैंप्स के साथ डीआरएल/ एफपीएल, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है।
पुरानी टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के फ्रंट में ऊपर की ओर डीआरएल दिए गए थे, लेकिन नए वर्जन में अब हेडलैंप के बीच में डीआरएल मिलता है। 2021 टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में ब्लैक थीम दिया गया है। इसके अलॉय व्हील्स और सीट पर रेड कलर के एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
2021 टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में पहले जैसा ही बीएस6 कम्प्लायंट वाला 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2021 टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। 2021 टीवपीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में एबीएस फीचर दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।