मुंबई । कामकाज के बीच हफ्ते में अवकाश की दरकार हर कोई को होती है पर इस न्यायसंगत मांग टीवी अभिनेत्री शुभावी चौकसी को भारी पड़ गई और उनकी दो टीवी सीरियलों से विदाई हो गई। मालूम हो कि कसौटी जिंदगी के 2′ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम शुभावी चौकसी कमाल की अभिनेत्री हैं।
सॉफ्ट और ग्रे शेड, दोनों ही तरह के किरदार में ये सही बैठती हैं। वह अपने काम को लेकर काफी पैशनेट हैं। लेकिन रविवार की छुट्टी को लेकर यह बिलकुल भी समझौता नहीं करती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा संडे को काम किया लेकिन जब उन्होंने इस दिन की छुट्टी मांगी तो उनको दो शोज से हाथ धोना पड़ गया।
शुभावी ने बताया, ‘जब मैंने काम करना शुरू ही किया था, मैं संडे के दिन काम करती थी। लेकिन जब मेरा बेटा आरव हुआ और आराम किया तो मुझे यकीन था कि शुरू करने के बाद मैं अपने बेटे और पति के साथ समय बिताने के लिए एक दिन की छुट्टी लूंगी। मेरे लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना जरूरी है। इसलिए मैंने 2012 में ऐसा करना शुरू कर दिया था। हफ्ते में एक दिन छुट्टी लेती थी।
‘ शुभावी ने आगे बताया कि उनकी और मेकर्स की थोड़ी तनातनी हो जाती थी। वह बताती हैं, ‘जब मैंने लोगों को अपने संडे ऑफ के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा, ‘मैम ये तो नहीं हो सकता। लेकिन जब मैं उनको जोर दूंगी और इसे कॉन्ट्रैक्ट में शामि करने को कहूंगी, तो वह पहले तो हिचकिचाते थे ऐसा करने में। लेकिन बाद में उन्होंने मेरी बात समझी और मेरी मांग मान ली। कई मेकर्स मेरी बात समझते हैं।’
हालांकि शुभावी को कुछ शोज से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने खुलासा किया, ‘मुझे संडे को छुट्टी मांगने पर दो शोज से हाथ धोना पड़ गया था। मैं उनका प्वॉइंट समझती हूं लेकिन मुझे इसकी जरूरत है क्योंकि मुझे अपने बेटे का ख्याल रखना है। और मैं उसके साथ समय बिताना चाहती हूं।
संडे के दिन हम फिल्में देखने जाते हैं, कुछ आउटडोर एक्टिवीटीज करते हैं। मैं अपने पति के साथ भी समय बिताती हूं।’ शुभावी को लगता है कि अब इसे इंडस्ट्री में जरूरी बना देना चाहिए। ‘लोगों को अपनी वीकली ऑफ मिलने चाहिए। कायदे से तो उनको संडे पर ऑफ मिलना चाहिए।’