मुंबई । छोटे पर्दे की अदाकार चारू असोपा और राजीव सेन के दाम्पत्य में खटास की खबरों के बीच दोनों में तलाक की खबरें सुनाई दे रही थीं। पर हाल ही में चारू ने ये साफ कर दिया कि उन्होंने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, अब लगता है कि राजीव सेन और चारू के बीच धीरे-धीरे सब ठीक होने लगा है। चारू असोपा टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक व्लॉगर भी हैं। वो अकसर ही अपनी बेटी जियाना के साथ व्लॉग शूट करती दिखती हैं। उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वो अपनी बेटी के साथ अकेले रह रही हैं। पर शायद ये पूरा सच नहीं है, क्योंकि राजीव सेन अपनी बेटी जियाना के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। क्यूट सी फोटो में पिता-बेटी की ये जोड़ी मस्ती करती दिख रही है।

राजीव सेन और जियाना की फोटो पर चारू असोपा की मां नीलम असोपा ने कमेंट भी किया है। नीलम लिखती हैं कि नानी की दुलारी। इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर पर हार्ट इमोजी भी कमेंट की है। नीलम असोपा का कमेंट देख कर यही लग रहा है कि चारू और राजीव का रिश्ता धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा है।

बाकी सच क्या है ये कपल ही बता सकता है। कुछ दिन पहले ही राजीव सेन ने चारू पर मीडिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया था। जिसके बाद चारू ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि आप दुनिया से झूठ बोल सकते हैं, लेकिन खुद से नहीं। कहा जा रहा है कि चारू की मां नीलम हमेशा से ही राजीव सेन के फेवर में रहीं। वहीं अब राजीव सेन और जियाना की तस्वीर पर उनका कमेंट बता रहा है कि वो बेटी-दामाद का रिश्ता ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।