सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: नागपुर मंडल के नागपुर-वर्धा खंड में तुलजापुर स्टेशन पर तीसरी और चौथी लाइन के संबंध में यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियाँ अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी:
1.गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस दिनांक 21.08.2024 को निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 22.08.2024 को निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा की योजना बनाएं। रेलवे को इस असुविधा के लिए खेद है और यात्रियों से सहयोग की अपील करता है।