सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि देश में स्टील और एल्यूमीनियम के सभी आयातों पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा आज यानी सोमवार को होगी। ट्रम्प ने 25% टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रम्प ने कहा कि,

अगर वे (अन्य देश) हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हम भी उन पर लगाएंगे।

ट्रम्प के नए टैरिफ सभी देशों पर लागू होंगे। इसके अलावा वे मंगलवार या बुधवार को रेसिप्रोकल टैक्स की घोषणा भी करेंगे। यानी अन्य देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैरिफ लगाते हैं, अमेरिका भी उनके प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।

ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान रेसिप्रोकल ट्रेड एक्ट बनाने की घोषणा की थी।

यह एक्ट ट्रम्प को अधिकार देगा कि वे किसी भी विदेशी उत्पाद पर उतना ही टैरिफ लगा सकें, जितना दूसरे देश अमेरिकी सामानों पर लगाता है।
यह एक्ट ट्रम्प को अधिकार देगा कि वे किसी भी विदेशी उत्पाद पर उतना ही टैरिफ लगा सकें, जितना दूसरे देश अमेरिकी सामानों पर लगाता है।

ट्रम्प बोले- कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने पर सीरियस हूं डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर सीरियस हैं। फॉक्स न्यूज चैनल के ब्रेट बैयर ने ट्रम्प से सवाल किया था क्या कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की उनकी मंशा सच है।

इसके जवाब में ट्रम्प ने हामी भरते हुए कहा कि, हां यह सच है। उन्होंने कहा,

ट्रम्प ने कनाडा के साथ ट्रेड में होने वाले 200 अरब डॉलर के घाटे को राज्यों को मिलने वाली सब्सिडी जैसा बताया। ट्रम्प इससे पहले भी कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कह चुके हैं।

ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद नवंबर 2024 में फ्लोरिडा में ट्रूडो से मुलाकात की थी। इस दौरान भी ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का ऑफर दिया था।
ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद नवंबर 2024 में फ्लोरिडा में ट्रूडो से मुलाकात की थी। इस दौरान भी ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का ऑफर दिया था।

ट्रूडो भी बोले- ट्रम्प सीरियस, संसाधनों पर कब्जा चाहते हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार, 7 फरवरी को बिजनेस और लेबर संगठनों के साथ एक बंद कमरे में बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प की कनाडा को अमेरिका में मिलाने की इच्छा को सीरियस बताया था। CBC की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि,

अमेरिका कनाडा बॉर्डर को आर्टिफिशियल लाइन बता चुके हैं पिछले महीने 7 जनवरी को फ्लोरिडा में मीडिया से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा कि आप (कनाडा) दोनों देशों के बीच खींची गई आर्टिफिशियल लाइन से छुटकारा पा लें। यह यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा। यह कनाडा और अमेरिका के लिए एक बड़ी बात होगी।

#डोनाल्डट्रम्प #स्टीलटैरिफ #एल्यूमीनियमटैरिफ #अमेरिकाव्यापार #आयातशुल्क #अंतरराष्ट्रीयव्यापार #अर्थव्यवस्था #व्यापारसमाचार