सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दमखम दिखा रहे हैं। हाल ही में टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने अपनी नीतियों का खुलासा किया है, जिन्हें वह राष्ट्रपति चुने जाने के बाद लागू करेंगे।
इस दौरान उन्होंने अमेरिका में प्रवासियों के मुद्दे, देश की अर्थव्यवस्था से लेकर इजराइल-हमास जंग और PM बेंजामिन नेतन्याहू के साथ रिश्तों तक पर बात की। उनके इंटरव्यू के कुछ अंश…
इमिग्रेशन पर ट्रम्प का प्लान…
सवाल-1: प्रवासियों पर क्या कार्रवाई करेंगे?
जवाब- अमेरिका में 2 करोड़ से ज्यादा अवैध प्रवासी हैं। ये अमेरिका के नागरिक नहीं हैं। ये हमारे देश पर आक्रमण है। इनके चलते कई शहरों के हालात बदतर हो गए हैं।
सवाल-2: सेना को बॉर्डर पर तैनात करेंगे?
जवाब- मुझे लगता है कि नेशनल गार्ड ऐसा करने में सक्षम होंगे। अगर वे सक्षम नहीं हुए, तो मैं अमेरिकी सेना का इस्तेमाल भी करूंगा।
सवाल-3: नए डिटेंशन सेंटर का निर्माण करेंगे?
जवाब- इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। हम इन्हें पकड़ेंगे और अमेरिका से बाहर भेज देंगे। हम उन्हें वहीं वापस भेज देंगे, जहां से वे आए थे।
अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए क्या करेंगे ट्रम्प
सवाल-1: इम्पोर्ट टैरिफ की क्या योजना है?
जवाब- इस बार आयात टैरिफ पहले से भी ज्यादा हो सकता है। उन देशों के प्रोडक्ट हमारे देश में आते हैं हमारी संपत्ति चुरा लेते हैं, हमारी नौकरियां चुरा लेते हैं, हमारा देश चुरा लेते हैं।
सवाल-2: टैरिफ से महंगाई बढ़ती है?
जवाब- मुझे नहीं लगता कि इससे महंगाई बढ़ेगी। हमारे लिए चीन, फ्रांस, ब्राजील और भारत से निपटना बहुत मुश्किल है। ये सभी देश बहुत अधिक आयात शुल्क लेते हैं, लेकिन कोई उनके यहां प्लांट लगाए तो यह ठीक है। अमेरिका भी इन देशों के सामने यही शर्त रखने वाला है।